1 arrested with 8 kg of sawdust poppy, on police remandAbohar, July 5 Baluwana News: Fazilka SSP Deepak Hilauri, SPD Ajay Raj Singh, SP Headqur on the guidelines of Ferozepur DIG Hardayal Singh Mann
8 किलो चूरा पोस्त सहित 1 काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 5 जुलाई Baluwana न्यूज़: फिरोजपुर के डीआईजी हरदयाल सिंह मान के दिशा निर्देशों पर फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी, एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अरविंद्र पाल सिंह, कल्लरखेड़ा चौकी प्रभारी राजविंद्र उर्फ रवि दौराने गश्त कल्लरखेड़ा की तरफ जा रहे थे कि सामने से एक व्यक्ति पैदल जोला लेकर आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से 8 किलो पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान भारत भूषण पुत्र विष्णु प्रकाश वासी पटेल नगर गली नं. 2, मलोट जिला मुक्तसर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें