* Haryana extends lockdown till 7th June ** Now on the Ad-Even formula, the shop hours are from 9 am to 3 pm ** Chandigarh 30 May * The Haryana government has once again increased the lockdown. The state now has a lockdown till 7 June
*हरियाणा में 7 जून तक बढ़ा लाकडाउन*
*आड-ईवन फार्मूले पर अब दुकानों का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक*
*चंडीगढ़ 30 मई* हरियाणा सरकार ने एक बार फिर लाकडाउन बढ़ा दिया है। राज्य में अब 7 जून तक लाकडाउन रहेगा। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल दुकानें अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चल सकती हैं। दुकानदारों को आड-ईवन फार्मूले पर खोला जाएगा। 15 जून तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा।
बता दें, राज्य में 3 मई को लाकडाउन की घोषणा की गई थी। इसके बाद हर सप्ताह लाकडाउन में बढ़ोतरी की गई। हालांकि इस दौरान राज्य सरकार द्वारा लोगों को प्रतिबंधों पर से छूट भी दी गई। अब गली मोहल्लों की दुकानें पूरे दिन खुल रही हैं। वहीं, बाजारों में आड-ईवन आधार पर सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकानें खोलने का समय तय था, जिसे अब बदलकर सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है।
पिछली गाइडलाइन के मुताबिक सम संख्या (दो से विभाजित होने वाली) की तिथि के दिन सम नंबर की दुकानें और विषम संख्या (दो से विभाजित नहीं होने वाली) की तिथि के दिन विषम नंबर वाली दुकानें खुलेंगी। शापिंग माल खोलने की अभी मंजूरी नहीं दी गई है। लाकडाउन में हालांकि कुछ ढील दी गई है, लेकिन लोगों व दुकानदारों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। मास्क पहनना, सेनिटाइज करना आदि अनिवार्य है। शारीरिक दूरी के पालन का भी विशेष ध्यान रखना होगा।
*👉ये प्रतिबंध रहेंगे जारी*
विवाह समारोह और अंतिम संस्कार में केवल 11 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
बारात नहीं जाएगी, बल्कि घर या कोर्ट में ही विवाह कार्यक्रम संपन्न कराना होगा।
दाह संस्कार में 11 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
रोडवेज बसों में थर्मल स्कैनिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी। बसों में 50 फीसद सवारियां ही बैठा सकेंगे।
ड्राइवर-कंडक्टर अपने पास सैनेटाइजर अनिवार्य रूप से रखेंगे। सभी को मास्क लगाना भी अनिवार्य रहेगा।
शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें