सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Why do the elections of West Bengal become so important this time? 4 The situation in West Bengal is getting worse by the year, by Vnita Kasnia Punjab It seems that in the greed of power, political parties are not going to make this part of the country into Kashmir. See a brief analysis. Bengal was counted in the prosperous state in the world, not just India, until the 12th century. This state was as economically prosperous as it was also rich in art culture and progressive thinking. It was said that what the Bengal thinks today, the whole world will be able to think of it tomorrow. At that time, this peace loving state dominated by Buddhism was invaded by Mohammad Bakhtiyar Khilji in 1204 and since the Hindu kings were trying to humiliate each other, this invasion was not faced by everyone collectively and as a result Bengal came under the occupation of Muslim invaders. Bakhtiar Khilji not only established his empire but also got a large number of converts at the tip of the sword, due to which Bengal became a Muslim-dominated state. Even after being a slave for nearly 550 years, no Hindu king or Hindu heroic fighter could free the state from the clutches of the invaders. The East India Company established its suzerainty in Bengal in 1757 by the Battle of Plassey. The door of power shifted from one invader to another invader. Under the pressure of Muslim agitators, the British power partitioned Bengal in 1905 and part of the Muslim majority population was named East Bengal and the other was named West Bengal. Partition was canceled in 1911 due to excessive opposition from the nationalist Hindus, but the administrative division remained. During the partition of India in 1947, on this basis, Muslim majority East Bengal was given to Pakistan which became East Pakistan and later another Islamic country by the name of today's Bangla Desh became in the neighborhood of India. As was inevitable, after the Islamization of Bangladesh, terrible atrocities were committed against Hindus, which is mentioned by Bangladeshi writer Taslima Nasreen in her book "Lajja" [1]. Your hair will tremble after reading. Hindu women and girls were picked up from their homes. They were gang-raped and even the genitals of Hindu men were cut. Remember this all happened in the country for which Indian soldiers had shed blood. Taslima became a radical agitator against Nasreen and edicts were issued against her. His book was banned and he was expelled from Bangladesh. He had to flee and take refuge in Kolkata, but under the pressure of hardliners, he also had to leave Kolkata under Congress rule and his book was banned in India as well. See the misfortune of Bengal that even after the invasion of Muslim invaders and the Muslim rule of 550 and English rule of nearly 200 years, the torch of the spirit of nationalism was burning in Bengal, every effort was made to extinguish it after independence. Behind this, the selfish and greedy political leaders of the country along with Pakistan and foreign powers, by ignoring nationalism and morality, invited another partition under the guise of appeasement to gain power. Former Pakistan Prime Minister Zulfiqar Ali Bhutto wrote in his book "The Myth of Indian Independence" [2] that the two parts that Pakistan took as East and West Pakistan at the time of Partition have strategic importance. To create imbalance in West Bengal's population by making illegal infiltration from East Pakistan into West Bengal and later on this state was to be merged with East Pakistan. Similarly, the plan to merge the entire Jammu and Kashmir in West Pakistan is included. So the background of "Pakistan boys will take Hindustan for the goose" is still alive today, but it will be said that the misfortune of Hindustan without any shield, the Congress which got freedom on contract, completely closed the eye towards this, which results today Is in front of the country. During his reign, the Congress extended all the limits of appeasement and continued to shelter illegal infiltrators coming from Bangladesh in the frontier districts of West Bengal and Assam by creating vote banks which changed the density of population in many districts of Assam and West Bengal and Local residents began to flaunt their identity. There was a movement against illegal infiltrators in Assam, due to which West Bengal became the biggest center of Bangladeshi illegal infiltrators. Today, many districts bordering Bangladesh have become Muslim dominated districts and their influence can be clearly seen in more than 100 assembly seats. The leftists who came to power after the Congress went forward two more steps and openly supported these illegal Bangladeshis. In the 90s, when Maharashtra Police was going to capture illegal Bangladeshis from Mumbai and leave them on the Bangladeshi border, Left leaders surrounded the Maharashtra Police and created a ruckus at Howrah railway station. All the intruders were freed from the police's occupation. Think what else would not have been done for these illegal intruders. 4 Even today, in West Bengal, apart from the BJP, all parties are trying to cross the electoral stalemate with the help of Muslim vote bank. Look at the irony of India's pseudo-secularism in the constitutional guise, the jihadist Maulvi Abbas Siddiqui of Furfura Sharif, who prayed after the prayer of Zame in the transition period of Kovid-19 that it would kill 50 crore people (Hindus) in India, Assembly elections The Indian Secular Front has been formed to participate in, and all political parties have followed him to form alliances. While Mamata Banerjee tried to do this jihadi maulbi in her favor by giving crores of rupees to the Furfura Sharif Dargah, but the seat-sharing could not be discussed, the Congress and the Left knelt down and compromised with this communal fanatical and anti-national cleric. have done. This is a disgusting and extremely dangerous picture of secular India, and this is also the bitter truth of the so-called secular parties. The Congress had formed an alliance with the Muslim League soon after the partition of India and handed over the task of education and history writing to the Left, which led to the Aryans becoming external invaders, Akbar and Aurangzeb being made great and Shivaji and Maharana Pratap was made a robber and a terrorist. The Taj Mahal became the identity of India and Maryada Purushottam Ram in Ayodhya went round the courts to prove his existence. There is going to be another very important development in these elections in West Bengal and that is the head of India's self-proclaimed secular, AIMIM i.e. All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (meaning organization dedicated to Muslims), and from the Razakar organization of Hyderabad. The entry of Asaduddin Owaisi, who has a deep connection and brought the Muslim revolution in India by following the path of Jinnah. Owaisi also tried to compromise with this peacekeeper of Furfura Sharif but the matter could not be reached. It is obvious that Owaisi too will now try to get heel peak only to get the votes of Muslims. This is the first time that in a state election, 3 big political parties or coalitions will fight among themselves for Muslim votes. What an unfortunate situation that is possible only in India that 30% of Muslim votes have crossed all appeasement limits, but 70% Hindus' feelings are completely ignored. Durga Visarjan dates and Muhurta are bypassed due to Muharram procession, Jai Shriram slogans are opposed, salaries and allowances are arranged for imams and ajans of mosques, mosques, madrasas, Taxpayers' money is spent on dargahs, etc., causing floods of madrasas and mosques in street corners across the state, completely ignoring their activities, wholeheartedly welcoming illegal infiltrators and Rohingyas of Bangladesh is done. The migration of Hindus from the frontier districts has started. All this is not auspicious sign and there is very little time left in West Bengal to be in a condition like Kashmir. 4 In such a situation, there is a great need for a government which will not only stop the appeasement but also the rapidly changing population density so as to not only maintain the present form of West Bengal but also to ensure the unity and integrity of India. I have no hesitation in saying that in present circumstances no political party can do this work except BJP. Senior BJP leaders, especially: BJP President JP Nadda, Home Minister Amit Shah, and Prime Minister Narendra Modi have outlined these issues very well, which have a very fast impact on the people. This is the reason why the BJP's political ground is constantly improving. Compared to the last Lok Sabha elections, there is a wind in favor of BJP in the state and many Trinamool leaders and close associates of Mamata Banerjee are joining BJP. If it is a symbol of the aspirations of the people of the state, then it is possible to change the mass of the crowd in the rally held at Prime Minister Narendra Modi's Bigread Ground. Some time disco dancer and Bollywood superstar Mithun Chakraborty, while hoisting the BJP flag, gave a direct indication of change to the people present in the film style. This rally of the Prime Minister was the biggest rally ever held in the state, which has caused concern in the opposition camp. Earlier here, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath also presented the announcement of Jai Shri Ram with the proclamation of Uttar Pradesh law and order criminals, which gave new hope to the quiet and dear people of the state. People came to know that the simplicity and determination of a sannyasin as the Chief Minister of Uttar Pradesh has not only curbed the corruption prevailing at a high level but has also maimed criminals and mafias. In Uttar Pradesh, no action has been taken in any government after independence as much action has been taken against mafias and corrupt people in Yogi Raj. In the matter of economic development too, the state has taken a leap and set a new record. The Uttar Pradesh model of the BJP-ruled state remains a center of attraction among the people of West Bengal. 4 If this time there is no change in power in West Bengal, then perhaps new dimensions of Muslim appeasement will be created and as a result of which the situation will become more frightening which will surely become a serious challenge to the unity and integrity of India. Therefore, all the nationalists should do these elections as "not now or never" to form a party government, but should contribute to maintain the unity and integrity of India intact. ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ Photo - Google

पश्चिम बंगाल के स्थिति साल दर साल बहुत ख़राब होती जा रही है , by Vnita Kasnia Punjab ऐसा लगता है कि सत्ता के लालच में राजनैतिक दल देश के इस भूभाग को कश्मीर बनाने में गुरेज नहीं कर रहे हैं. देखिये एकसंक्षिप्त विश्लेषण.

बंगाल 12 वीं शताब्दी तक भारत ही नहीं दुनिया में समृद्धि शाली राज्यों में गिना जाता था. यह राज्य जितना आर्थिक रूप से समृद्ध था उतना ही कला संस्कृति और प्रगतिशील सोच में भी समृद्ध था. कहा जाता था कि बंगाल जो आज सोचता है पूरी दुनिया उसे कल सोच पाएगी. उस समय बौद्ध धर्म के प्रभुत्व वाले इस शांतिप्रिय राज्य में 1204 में मोहम्मद बख्तियार खिलजी ने आक्रमण किया और चूंकि हिंदू राजा आपस में ही एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में लगे रहते थे, इस आक्रमण का सभी ने सामूहिक सामना नहीं किया और परिणाम स्वरूप बंगाल मुस्लिम आक्रांताओं के कब्जे में आ गया. बख्तियार खिलजी ने न केवल अपना साम्राज्य स्थापित किया बल्कि तलवार की नोक पर बड़ी संख्या में धर्मांतरण करवाया जिसके कारण बंगाल मुस्लिम बाहुल्य राज्य हो गया.

लगभग 550 वर्षों तक गुलाम रहने के बाद भी कोई हिंदू राजा या हिंदू वीर सेनानी राज्य को आक्रांताओं के चंगुल से मुक्त नहीं करा सका. 1757 में प्लासी की लड़ाई द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल में अपना अधिपत्य स्थापित कर लिया. सत्ता की डोर एक आक्रांता से दूसरे आक्रांता को स्थानांतरित हो गई. मुस्लिम आंदोलनकारियों के दबाव में अंग्रेजी सत्ता ने 1905 में बंगाल का विभाजन किया और मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले भाग को पूर्वी बंगाल का नाम दिया गया व दूसरे का नाम दिया गया पश्चिम बंगाल. राष्ट्रवादी हिंदुओं केअत्यधिक विरोध के कारण 1911 में विभाजन तो रद्द कर दिया गया लेकिन प्रशासनिक विभाजन बना रहा. 1947 में भारत के विभाजन के समय इसी आधार पर मुस्लिम बाहुल्य पूर्वी बंगाल को पाकिस्तान को दे दिया गया जो पूर्वी पाकिस्तान बना और बाद में आज के बंगला देश के नाम से एक और इस्लामिक देश भारत के पड़ोस में बन गया.

जैसा कि अवश्यंभावी था, बांग्लादेश के इस्लामीकरण के बाद हिंदुओं के विरुद्ध भयानक अत्याचार किए गए जिनका उल्लेख बंगलादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने अपनी किताब " लज्जा " [1] में किया है . पढ़कर आपके रोंगटे काँप जायेंगे. हिन्दू महिलाओं और बच्चियों को उनके घरों से उठा लिया जाता था. उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और यहां तक कि हिन्दू पुरुषों के गुप्तांग भी काटे गए. याद रहे यह सब उस देश में हुआ जिसके लिए भारतीय सैनिको ने खून बहाया था . तसलीमा नसरीन के खिलाफ कट्टरपंथी आंदोलित हो गए और उनके खिलाफ फतवे जारी किये गए. उनकी किताब प्रतिबंधित कर दी गयी और उन्हें बांग्लादेश से निकाल दिया गया. उन्हें भागकर कोलकाता में शरण लेनी पडी लेकिन कट्टरपंथियों के दबाव में कांग्रेस शासन में उन्हें कोलकाता भी छोड़ना पडा और उनकी किताब भारत में भी प्रतिबंधित कर दी गयी.

बंगाल का दुर्भाग्य देखिए कि मुस्लिम आक्रांताओ के आक्रमण और 550 के मुस्लिम शासन और लगभग 200 वर्षों की अंग्रेजी शासन की बाद भी बंगाल में जो राष्ट्रवाद की भावना की मशाल जलती रही, उसे स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद बुझाने के हर संभव प्रयास किए जाने लगे. इसके पीछे पाकिस्तान और विदेशी शक्तियों के साथ साथ देश के स्वार्थी और लालची राजनीतिक नेताओं ने राष्ट्रवाद और नैतिकता को तिलांजलि देकर सत्ता प्राप्ति के लिए तुष्टीकरण की आड़ में एक और बंटवारे को निमंत्रण दे डाला .

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने अपनी किताब "द मिथ ऑफ इंडियन इंडिपेंडेंस"[2] में लिखा है कि विभाजन के समय पाकिस्तान ने पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान के रूप में जो दो हिस्से लिए थे , उनका रणनीतिक महत्व है. पूर्वी पाकिस्तान से पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ करा कर पश्चिम बंगाल की जनसंख्या में असंतुलन पैदा करना है और कालांतर में इस राज्य को पूर्वी पाकिस्तान में मिलाना था . इसी तरह पश्चिमी पाकिस्तान में समूचे जम्मू कश्मीर को मिलाने की योजना शामिल है. इसलिए "हंस के लिए पाकिस्तान लड़के लेंगे हिंदुस्तान" की पृष्ठभूमि आज भी जिंदा है, लेकिन यह हिंदुस्तान का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि बिना खड़क बिना ढाल, ठेके पर आजादी दिलाने वाली कांग्रेस ने इस ओर पूरी तरह से आंख बंद कर ली जिसका परिणाम आज देश के सामने है.

कांग्रेस ने अपने शासनकाल में तुष्टिकरण की सारी सीमाएं लांग दी और बांग्लादेश से आने वाले अवैध घुसपैठियों को वोट बैंक बनाकर पश्चिम बंगाल और असम के सीमांत जिलों में लगातार आश्रय देते रहे जिसके कारण असम और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में जनसंख्या का घनत्व बदल गया और स्थानीय निवासी अपनी पहचान के लिए छटपटाने लगे. आसाम मे अवैध घुसपैठियों के विरुद्ध आंदोलन होने लगा जिसके कारण पश्चिम बंगाल बांग्लादेशी अवैध घुसपैठियों का सबसे बड़ा केंद्र बन गया. आज बांग्लादेश की सीमा से लगे हुए अनेक जिले मुस्लिम बाहुल्य जिले हो गए हैं और इनका प्रभाव १०० से अधिक विधानसभा सीटों पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है.

कांग्रेश के बाद सत्ता में आए वामपंथियों ने तो और दो कदम आगे जाकर खुलकर इन अवैध बांग्लादेशियों का साथ दिया. 90 के दशक में जब महाराष्ट्र की पुलिस मुंबई से अवैध बांग्लादेशियों को पकड़कर उन्हें बांग्लादेशी सीमा पर छोड़ने जा रही थी तो हावड़ा रेलवे स्टेशन पर वामपंथी नेताओं ने महाराष्ट्र पुलिस को घेर लिया और हंगामा किया. पुलिस के कब्जे से सभी घुसपैठियों को वामपंथी छुड़ा ले गए. सोचिये इन अवैध घुसपैठियों के लिए और क्या क्या नहीं किया होगा .

आज भी पश्चिम बंगाल में भाजपा के अलावा सभी दल मुस्लिम वोट बैंक के सहारे ही चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश कर रहे हैं. संवैधानिक आढ़ में भारत की छद्म धर्मनिरपेक्षता की विडंबना देखिए की फुरफुरा शरीफ के जिहादी मौलवी अब्बास सिद्दीकी जिन्होंने कोविड-19 के संक्रमण काल में जुमे की नमाज के बाद दुआ मांगी थी कि इससे भारत में 50 करोड लोग ( हिन्दू ) मर जाएं, विधानसभा के चुनाव में भाग लेने के लिए इंडियन सेक्युलर फ्रंट बनाया है, और सभी राजनीतिक दल गठबंधन करने के लिए उसके पीछे पड़े रहे. जहां ममता बनर्जी ने करोड़ों रुपयों की सहायता फुरफुरा शरीफ दरगाह को देकर इस जिहादी मौलबी को अपने पक्ष में करने की कोशिश की लेकिन सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बन सकी वहीं कांग्रेस और वामपंथियों ने घुटने टेक कर इस साम्प्रादायिक उन्मादी और देश विरोधी मौलबी से समझौता कर लिया. यह धर्मनिरपेक्ष भारत की घिनौनी और बेहद खतरनाक तस्वीर है, और यही तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों की कड़वी सच्चाई भी है. कांग्रेश ने भारत विभाजन के तुरंत बाद ही मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन कर लिया था और वामपंथियों के हवाले पूरी शिक्षा व्यबस्था और इतिहास लेखन का कार्य सौंप दिया था जिसके कारण आर्य बाहरी आक्रमणकारी बना दिए गए, अकबर व औरंगजेब महान बना दिए गए और शिवाजी और महाराणा प्रताप को लुटेरा और आतंकवादी बना दिया गया. ताजमहल भारत की पहिचान बन गया और अयोध्या में मर्यादा पुरषोत्तम राम अपना अस्तित्व प्रमाणित करने के लिए अदालतों के चक्कर लगाते रहे.

पश्चिम बंगाल के इन चुनावों में एक और बेहद महत्वपूर्ण घटनाक्रम होने जा रहा है और वह है भारत के स्वयंभू धर्मनिरपेक्ष, एआईएमआईएम यानी आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (जिसका अर्थ है मुस्लिमों के लिए समर्पित संगठन) के मुखिया, और हैदराबाद के रजाकार संगठन से गहरा संबंध रखने वाले और जिन्ना के रास्ते पर चलकर हिंदुस्तान में मुस्लिम क्रांति लाने वाले असदुद्दीन ओवैसी का प्रवेश. ओवैसी ने भी फुरफुरा शरीफ के इसी शांतिदूत से समझौता करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बन सकी. जाहिर है ओवैसी भी अब सिर्फ मुस्लिमों का वोट पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे. ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राज्य के चुनाव में 3 बड़े राजनीतिक दल या गठबंधन मुस्लिम वोटों के लिए आपस में लड़ेंगे. कितनी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है जो केवल भारत में ही संभव है कि 30% मुस्लिम मतों के लिए तुष्टिकरण की सारी सीमाएं पार कर दी जाती है किंतु 70% हिंदुओं की भावनाओं को पूरी तरह अनदेखा कर दिया जाता है. दुर्गा विसर्जन की तिथियों और मुहूर्त को दरकिनार कर मुहर्रम जुलूस के कारण रोक दिया जाता है, जय श्रीराम के नारे का विरोध किया जाता है, मस्जिदों के इमामों और अजान लगाने वालों के लिए वेतन और भत्ते की व्यवस्था की जाती है, मस्जिदों, मदरसों, दरगाहों आदि पर करदाताओं के पैसे की बर्षात कर दी जाती है जिसके कारण पूरे राज्य में गली कूंचों में मदरसों और मस्जिदों की बाढ़ आ जाती है, उनकी गतिविधियों को पूरी तरह नजरअंदाज किया जाता है, बांग्लादेश के अवैध घुसपैठियों और रोहिंग्याओं का तहे दिल से स्वागत किया जाता है. सीमांत जिलों से हिंदुओं का पलायन शुरू हो चुका है. यह सब शुभ संकेत नहीं है और पश्चिम बंगाल में कश्मीर जैसे हालत होने में बहुत कम समय बाकी है.

ऐसे में किसी ऐसी सरकार की अत्यंत आवश्यकता है जो न केवल तुष्टिकरण रोके बल्कि तेजी से परिवर्तित हो रहे जनसंख्या घनत्व को रोके ताकि न केवल पश्चिम बंगाल के वर्तमान स्वरूप को बनाए रखा जा सके बल्कि भारत की एकता और अखंडता को सुनिश्चित किया जा सके. मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं कि वर्तमान परिस्थितियों में भाजपा के अतिरिक्त यह कार्य कोई भी राजनैतिक दल नहीं कर सकता है.

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं विशेषतय: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन मुद्दों को बखूबी रेखांकित किया है जिसका लोगों पर बहुत तेजी से असर हुआ है. यही कारण है कि भाजपा की राजनीतिक जमीन में निरंतर सुधार हो रहां हैं. पिछले लोकसभा चुनावों की तुलना में राज्य में भाजपा के पक्ष में तेजी से हवा चल रही है और तृणमूल के कई नेता और ममता बनर्जी के निकट सहयोगी भाजपा में शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिग्रेड ग्राउंड में हुई रैली में जितना जन सैलाब उमड अगर यह राज्य के लोगों की आकांक्षा का प्रतीक है तो परिवर्तन संभव है. किसी जमाने के डिस्को डांसर और बॉलीवुड के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा का झंडा फहराते हुए फिल्म अंदाज में उपस्थित जनसमूह को परिवर्तन का सीधा सीधा संकेत दे दिया. प्रधानमंत्री की यह रैली प्रदेश में हुई अब तक की सबसे विशाल रैली थी, जिससे विपक्षी खेमे में चिंता व्याप्त हो गई है.

इससे पहले यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जय श्री राम के उद्घोष के साथ उत्तर प्रदेश की कानून और व्यवस्था के समक्ष नतमस्तक होते अपराधियों की बानगी प्रस्तुत की जिसे प्रदेश की शांत प्रिय जनता में नई आशा का संचार हुआ. लोगों को मालूम हुआ कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में एक सन्यासी की सादगी और दृढ़ संकल्प ने न केवल उच्च स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है बल्कि अपराधियों और माफियाओं के हौसले पस्त कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश में योगी राज में माफियाओं और भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध जितनी कड़ी कार्यवाही हुई है उतनी आजादी के बाद किसी भी सरकार में नहीं हुई है. आर्थिक विकास के मामले में भी प्रदेश ने छलांग लगाते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है. भाजपा शासित प्रदेश का उत्तर प्रदेश मॉडल पश्चिम बंगाल के लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं .

पश्चिम बंगाल में इस बार अगर सत्ता परिवर्तन नहीं होता है तो संभवत मुस्लिम तुष्टिकरण के नए आयाम गढे जाएंगे और जिसके परिणाम स्वरूप स्थितियां और भयावह होती जाएंगी जो आगे चलकर निश्चित रूप से भारत की एकता और अखंडता के लिए गंभीर चुनौती बनेगी. इसलिए सभी राष्ट्रवादी लोगों को चाहिए कि इन चुनावों को "अभी नहीं तो कभी नहीं" के रूप में किसी दल की सरकार बनाने के लिए नहीं अपितु भारत की एकता और अखण्डता अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए अपना योगदान देना चाहिए . 

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

फोटो - गूगल

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Jalebi recipe - Jalebi Banane ki VidhiBy social worker Vanita Kasani PunjabOn hearing the name of Jalebi, mouth watering comes, the famous street food of entire India, Jalebi has some place of curd and some places.

जलेबी बनाने की विधि – Jalebi Banane ki Vidhi By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब जलेबी का नाम सुनते ही तो मुंह में पानी आ जाता हैं, सम्पूर्ण भारत का प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड जलेबी को कुछ जगह दही और कुछ जगह पर रबड़ी के साथ खाया जाता है, कुछ भी कहो ऐसा कोई नहीं मिलेगा जिसे रस भरी कुरकुरी जलेबी पसंद न हो। सप्ताहांत पर कुछ खास करने की सोच रहे है? तो आप एक बार जलेबी बनाकर जरूर देखे। यह हमेशा से ऐसी मिठाई हैं जो लोगों के मन को लुभाती रही है, गुजरात में तो जलेबी फाफड़ा और उत्तर भारत में जलेबी समोसा की जोड़ी बहुत लोकप्रिय नाश्ता है। स्वाद में बदलाव के लिये जलेबी को दूध या खीर के साथ या कभी-कभी आइसक्रीम के साथ खाकर देखिये इस नए स्वाद को आप भूल नहीं पाएंगे। उत्तर और पश्चिमी भारत में इसे जलेबी कहा जाता है वहीं महाराष्ट्र में इसको जिलबी कहते हैं और बंगाल में इसका उच्चारण जिलपी करते हैं। कुछ जगहों पर जलेबी को गैलरी बोला जाता है। जलेबी को ज्यादातर मैदे के साथ बनाया जाता है सूजी अथवा बेसन से बनी जलेबी भी स्वादिष्ट लगती हैं। जलेबी बनाने के लिये पहले बेटर को कम गहरी कढ़ाई में घी गर्म करके गोल सर्पाकार रूप में तला...

يونين گورنمينٽ ديشتيل شيڪتاساناتئي سولر پمپ ۽ گرڊ ڳن Solarيل سولر ۽ غير قابل تجديد توانائي پلانٽ قائم ڪيو آهي. وزيراعظم Kumum Yojnemadhyay 3 HP ، 5 HP ۽ 7.5 HP Kshetetche شمسي پمپ نصب ٿيل. مرڪزي حڪومت مهاراشٽر جي ويجهو 1 لک شمسي پمپ قائم ڪرڻ کي تسليم ڪيو. وزيراعظم قيوم يوجينچا فائدا گينياسيته نييمڪا ارج ڪٿ ڪرياچا؟ اي ، ڪيترائي اھم معاملا آھن. (پي ايم ڪلثوم اسڪيم knowاڻيندي ته اسڪيم لاءِ ڪيئن درخواست ڪجي) ونيتا پنجاب پاران. PM-Kumum Yogenetun Solar Pump Ghanyasathi Arj Kuthe Karayacha؟ PM Kumum Yojne تحت ، شمسي توانائي پيدا ڪرڻ جي صلاحيت وڌي وئي آھي. مهاراشٽر پي ايم ڪسوم يوجناچا گهانياستي مهاوينتليا کي فائدا آهن https://mahadiscom.in/solar-pmkusum/index_mr.html يا ويب سائيٽ جان هاج آرجيت. ياسمتي شاپٽنگ نيڪاناد آدھار ڪارڊ ، aminامنيچا اتر ، پانياچا ماخذ ، بئنڪ اڪاؤنٽ پاس بڪ زيروڪس موجود آهن. شيٽيڪياانا يا يوجناچا گيوياسنتي کي 10 اسٽڪو خرچ ڪرڻ جو فائدو ڏئي ٿو. ايس سي ۽ ايس ٽي لاءِ 5 بڪس خرچ ڪرڻ لازمي آهن. سرٽيفڪيٽ گهربل پاڻي کاتي جي کاتو ، پاڻي جي وسيلن وارو کاتو ، پنچائت دستياب آهي. Kumum Yojnechi Suruwat Kadhi Jhali؟ ڪومم يوجنيچي 2018-19 جو اعلان ان وقت جي اقتصادي وزير ارون جيٽلي جو هوندو. ڀڳاتل موسامي پوز ، ويجيچي ڪماراٽا ، واٽر آبپاشي جي سهولت مسئلو اهو هو ته ڪرنٿاٽي مرڪزي سرڪار جي ڪلثوم اسڪيم کي ختم ڪيو وڃي ها. مورو جي ميدان ۾ قلت ۽ گهٽتائي آهي. شتڪار مرڪزي حڪومت يا يوجناڊ پاران ٽوياچيا aminامينو سولر پاور پينل ۽ پمپ لاوون شتيلا پنه دنيار اچي رهيا آهن. ڪلثوم يوجنا اچڻ کان پوءِ ، 20 لک شمسي پمپ ٺاهڻا پوندا ، گالياچي مهٽي ، قوم جو صدر رامناتھ ڪووند ياني سنسڊيڪي سنسڪرتي سيشن ، سرو هوتانا هوندو. Kusum Yoznechi خاصيتون 1. شتڪيانا شمسي توانائي جي سامان باسوانياسوتي 10 تڪنه راقم بهاروي لننر. 2. مرڪزي حڪومت شتاڪيانچيا بينڪ بينڪ ختيميهديه سبسيديچي رکم پياتوبيل. 3. ڪلثوم يوجنيماديا بينڪا شيڪٽيانا 30 ٽاڪي رکم قرض جو فارميٽ ڏئي ٿي. 4. شمسي توانائي پلانٽ پيڊڪ گرائونڊ زمين لاول يل. گرڊ بانون ڪمپنيلا ويس شيتري تيانچاريا جمنيوور سولر پينل لاو aktاٽڪ پاران ڪسند يومناڊ. يدواري نيرمانيا ہونانيا يا وجچا وپر ڪرون شتيلا پاني دل جوئو شيڪات. شتريڪل سولر پينل دوار توار eliليلي وائس گواتهي وپرو شاڪات يامالي سرڪار ۽ شرتيانا کي فائدو ٿي رهيو آهي.

बलुवाना न्यूज़

नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देने वाले आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज लड़की को परिजनों के हवाले किया बलुवाना न्यूज़ अबोहर, 9 जुलाई (शर्मा): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएसआई राजवीर व अन्य पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी रामकृष्ण पुत्र बुधराम वासी कुंडल को काबू किया था। लड़की का मेडीकल करवाने के बाद युवक के खिलाफ धारा 376 की बढ़ौतरी की गई है। लड़की के उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। मिली जानकारी अनुसार थाना बहाववाला पुलिस ने लड़की के पिता के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 11, 14.01.2021 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत उसकी नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में आरोपी रामकृष्ण पुत्र बुधराम वासी कुंडल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। बताया जा रहा है कि लड़की अपने ननिहाल में पड़ती थी। लड़की अपने माता-पिता को मिलने के लिए आई हुई थी। रामकृष्ण उसे शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर ले गया। लड़के को काबू कर अदालत में पेश किया गया जहां पर मेडीकल रिपोर्ट के बाद उसके खिलाफ धारा 376 की बढ़ौतरी कर जेल भेज दिया गया। ...