देश में आज यानी एक फरवरी से कई बदलाव होने जा रहे हैं। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब इनका सीधा असर आम लोगों पर पड़ने वाला है। साथ ही वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करेंगी। कोरोना की मार झेल रहे लोगों को बजट में राहत मिलने की संभावना है। वहीं, नौकरीपेशा लोगों के लिए टैक्स में कटौती और कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क में कटौती की उम्मीद है। आइए जानते हैं अन्य प्रमुख बदलावों के बारे में...नॉन ईएमवी एटीएम से लेनदेन नहीं:पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहक एक फरवरी से नॉन-ईएमवी एटीएम मशीनों से लेन-देन नहीं कर पाएंगे।यानी आप नॉन-ईएमवी मशीनों से पैसे नहीं निकाल सकेंगे।यह कदम खाताधारकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए उठाया गया है।रेलवे की ई-कैटरिंग सर्विस:भारतीय रेलवे एक फरवरी से अपनी ई-कैटरिंग सेवा फिर से शुरू करने जा रही है। कोरोना संकट की वजह से रेलवे ने इसे बंद कर दिया था। हालांकि, शुरुआत में ये सुविधा चुनिंदा स्टेशनों पर ही मिलेगी।एलपीजी के दाम:तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। एक फरवरी को अगले महीने के दामों का ऐलान होगा। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होते हैं और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है।एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ानें :एयर इंडिया और इयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की घोषणा की है। एयर इंडिया एक्सप्रेस फरवरी से 27 मार्च के दौरान त्रिची और सिंगापुर के बीच रोजाना उड़ान भरेगी। इसके रूट में और भी कनेक्शन होंगे, जैसे कुवैत से लेकर विजयवाड़ा, हैदराबाद, मंगलोर, कोझिकोड, कुन्नूर और कोच्चि।ओटीपी से मिलेगा राशन :अभी तक राशन कार्डधारकों को अन्नपूर्णा और अन्त्योदय का राशन बायोमीट्रिक पहचान के जरिए मिल रहा था। अब इसकी जगह मोबाइल ओटीपी और आईरीस ऑथेन्टिकेशन की जरूरत होगी। नया नियम तेलंगाना में लागू हो जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन को बंद किया है।डीयू समेत कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खुलेंगेमहामारी के कारण लंबे समय से बंद दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) समेत हिमाचल, गुजरात समेत कई राज्यों में कक्षा 6 से स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे। कोविड गाइडलाइंस के साथ स्कूल-कॉलेज खोले जाने को लेकर सहमति दी गई है।सिनेमा हॉल पूरी तरह खुलेंगेकेंद्र सरकार ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। अब 100 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को फिल्म दिखाने की अनुमित दे दी गई है। सिनेमा हॉल और सिनेमाघरों के लिए एसओपी भी जारी की गई है। अब तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही सिनेमाघरों को शुरू करने की इजाजत थी।Many changes are going to happen in the country today i.e. from February 1. By social worker Vanita Kasaniyen, Punjab is going to have a direct impact on the common people. Also, Finance Minister Nirmali Sitharaman will present the general budget for the financial year 2021-22. Those suffering from Corona are likely to get relief in the budget. At the same time, tax cuts for the employed people and customs duty on many items are expected. Let's know about other major changes ... Non EMV ATM transactions: No Punjab National Bank (PNB) customers will not be able to transact from non-EMV ATM machines from February 1, ie you will not be able to withdraw money from non-EMV machines. This step has been taken to protect account holders from fraud. Railway's e-catering service: Indian Railways is going to resume its e-catering service from February 1. It was closed by the Railways because of the Corona crisis. However, initially this facility will be available only at select stations. LPG Price: Oil companies review the prices of LPG cylinders every month. The prices for the next month will be announced on February 1. Taxes vary from state to state and LPG prices vary accordingly. New flights of Air India Express: Air India and Year India Express have announced new domestic and international flights. Air India Express will fly between Trichy and Singapore daily from February to 27 March. There will be more connections in its route, such as Kuwait to Vijayawada, Hyderabad, Mangalore, Kozhikode, Coonoor and Kochi. OTP will get ration: Till now ration card holders were getting ration of Annapurna and Antyodaya through biometric identification. Now it will need mobile OTP and iris authentication. The new rule will come into force in Telangana. In view of the Corona epidemic, the government has discontinued biometric authentication. School-colleges to be opened in many states including DU Schools and colleges from Class 6 will open in many states including Himachal, Gujarat, including the Delhi University (DU), which has been closed for a long time due to the epidemic. It has been agreed to open school-colleges with Kovid guidelines. Cinema hall will open completely The central government has issued new guidelines for cinemas and multiplexes. It is now permitted to show the film to the audience with 100 percent capacity. SOPs have also been issued for cinema halls and theaters. Till now theaters were allowed to start with 50 percent capacity.,
देश में आज यानी एक फरवरी से कई बदलाव होने जा रहे हैं। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब इनका सीधा असर आम लोगों पर पड़ने वाला है। साथ ही वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करेंगी। कोरोना की मार झेल रहे लोगों को बजट में राहत मिलने की संभावना है। वहीं, नौकरीपेशा लोगों के लिए टैक्स में कटौती और कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क में कटौती की उम्मीद है। आइए जानते हैं अन्य प्रमुख बदलावों के बारे में...
नॉन ईएमवी एटीएम से लेनदेन नहीं:
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहक एक फरवरी से नॉन-ईएमवी एटीएम मशीनों से लेन-देन नहीं कर पाएंगे।यानी आप नॉन-ईएमवी मशीनों से पैसे नहीं निकाल सकेंगे।यह कदम खाताधारकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए उठाया गया है।
रेलवे की ई-कैटरिंग सर्विस:
भारतीय रेलवे एक फरवरी से अपनी ई-कैटरिंग सेवा फिर से शुरू करने जा रही है। कोरोना संकट की वजह से रेलवे ने इसे बंद कर दिया था। हालांकि, शुरुआत में ये सुविधा चुनिंदा स्टेशनों पर ही मिलेगी।
एलपीजी के दाम:
तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। एक फरवरी को अगले महीने के दामों का ऐलान होगा। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होते हैं और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ानें :
एयर इंडिया और इयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की घोषणा की है। एयर इंडिया एक्सप्रेस फरवरी से 27 मार्च के दौरान त्रिची और सिंगापुर के बीच रोजाना उड़ान भरेगी। इसके रूट में और भी कनेक्शन होंगे, जैसे कुवैत से लेकर विजयवाड़ा, हैदराबाद, मंगलोर, कोझिकोड, कुन्नूर और कोच्चि।
ओटीपी से मिलेगा राशन :
अभी तक राशन कार्डधारकों को अन्नपूर्णा और अन्त्योदय का राशन बायोमीट्रिक पहचान के जरिए मिल रहा था। अब इसकी जगह मोबाइल ओटीपी और आईरीस ऑथेन्टिकेशन की जरूरत होगी। नया नियम तेलंगाना में लागू हो जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन को बंद किया है।
डीयू समेत कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खुलेंगे
महामारी के कारण लंबे समय से बंद दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) समेत हिमाचल, गुजरात समेत कई राज्यों में कक्षा 6 से स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे। कोविड गाइडलाइंस के साथ स्कूल-कॉलेज खोले जाने को लेकर सहमति दी गई है।
सिनेमा हॉल पूरी तरह खुलेंगे
केंद्र सरकार ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। अब 100 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को फिल्म दिखाने की अनुमित दे दी गई है। सिनेमा हॉल और सिनेमाघरों के लिए एसओपी भी जारी की गई है। अब तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही सिनेमाघरों को शुरू करने की इजाजत थी।Many changes are going to happen in the country today i.e. from February 1. By social worker Vanita Kasaniyen, Punjab is going to have a direct impact on the common people. Also, Finance Minister Nirmali Sitharaman will present the general budget for the financial year 2021-22. Those suffering from Corona are likely to get relief in the budget. At the same time, tax cuts for the employed people and customs duty on many items are expected. Let's know about other major changes ...
Non EMV ATM transactions: No
Punjab National Bank (PNB) customers will not be able to transact from non-EMV ATM machines from February 1, ie you will not be able to withdraw money from non-EMV machines. This step has been taken to protect account holders from fraud.
Railway's e-catering service:
Indian Railways is going to resume its e-catering service from February 1. It was closed by the Railways because of the Corona crisis. However, initially this facility will be available only at select stations.
LPG Price:
Oil companies review the prices of LPG cylinders every month. The prices for the next month will be announced on February 1. Taxes vary from state to state and LPG prices vary accordingly.
New flights of Air India Express:
Air India and Year India Express have announced new domestic and international flights. Air India Express will fly between Trichy and Singapore daily from February to 27 March. There will be more connections in its route, such as Kuwait to Vijayawada, Hyderabad, Mangalore, Kozhikode, Coonoor and Kochi.
OTP will get ration:
Till now ration card holders were getting ration of Annapurna and Antyodaya through biometric identification. Now it will need mobile OTP and iris authentication. The new rule will come into force in Telangana. In view of the Corona epidemic, the government has discontinued biometric authentication.
School-colleges to be opened in many states including DU
Schools and colleges from Class 6 will open in many states including Himachal, Gujarat, including the Delhi University (DU), which has been closed for a long time due to the epidemic. It has been agreed to open school-colleges with Kovid guidelines.
Cinema hall will open completely
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें