सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

रेलवे स्टेशन पर मोबाईल छीनने वाले गिरोह का एक सदस्य काबू, रिमांड के बाद जेल भेजाअबोहर, 6 सितंबर (वनिता पंजाब) रेलवे थाना के प्रभारी कस्तूर लाल व अन्य पुलिस पार्टी ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर मोबाईल छीनने वाले गिरोह के सदस्य सन्नी पुत्र लीडर सिंह वासी राजीव नगर नई आबादी अबोहर को पुलिस रिमांड पर लिया गया था जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक और मोबाईल बरामद किया है। आज उसे न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अब तक इनसे 7 मोबाईल बरामद हो चुके है। थाना प्रभारी कस्तूर लाल ने बताया कि कुछ मोबाईलों की पहचान हो चुकी है जबकि कुछ के ईएमई नंबर दिये हैं। जिसके मोबाईल हों वह रेलवे थाना आकर मोबाईल की पहचान कर सकता है। रेलवे पंजाब पुलिस ने करण तिन्ना के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 14, 2-09.2021 भांदस की धारा 411, 379बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।फोटो:7, आरोपी व बरामद मोबाईल दिखाती पुलिस

रेलवे स्टेशन पर मोबाईल छीनने वाले गिरोह का एक सदस्य काबू, रिमांड के बाद जेल भेजा अबोहर, 6 सितंबर ( वनिता पंजाब ) रेलवे थाना के प्रभारी कस्तूर लाल व अन्य पुलिस पार्टी ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर मोबाईल छीनने वाले गिरोह के सदस्य सन्नी पुत्र लीडर सिंह वासी राजीव नगर नई आबादी अबोहर को पुलिस रिमांड पर लिया गया था जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक और मोबाईल बरामद किया है। आज उसे न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अब तक इनसे 7 मोबाईल बरामद हो चुके है। थाना प्रभारी कस्तूर लाल ने बताया कि कुछ मोबाईलों की पहचान हो चुकी है जबकि कुछ के ईएमई नंबर दिये हैं। जिसके मोबाईल हों वह रेलवे थाना आकर मोबाईल की पहचान कर सकता है। रेलवे पंजाब पुलिस ने करण तिन्ना के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 14, 2-09.2021 भांदस की धारा 411, 379बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। फोटो:7,  आरोपी व बरामद मोबाईल दिखाती पुलिस

गंगानगर रोड पर सीवरेज ओवरफ्लो से सड़क पर भरा पानी लोग परेशानअबोहर, 6 सितंबर (वनिता पंजाबर्गनगर रोड पर सीवरेज ओवरफ्लो होने से अंजनी माता मंदिर के निकट पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले ही नया सीवरेज डाला गया है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण पहली बारिश में ही सीवरेज ओवरफ्लो हो गया। लोगों ने बताया कि उन्हें गंदे पानी हो होकर गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार द्वारा सीवरेज सही ढंग से डाला गया होता तो उन्हें इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।फोटो:6, ओवरफ्लो सीवरेज के कारण भरा पानी।

गंगानगर रोड पर सीवरेज ओवरफ्लो से सड़क पर भरा पानी लोग परेशान अबोहर, 6 सितंबर ( वनिता पंजाब र्गनगर रोड पर सीवरेज ओवरफ्लो होने से अंजनी माता मंदिर के निकट पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले ही नया सीवरेज डाला गया है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण पहली बारिश में ही सीवरेज ओवरफ्लो हो गया। लोगों ने बताया कि उन्हें गंदे पानी हो होकर गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार द्वारा सीवरेज सही ढंग से डाला गया होता तो उन्हें इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। फोटो:6,  ओवरफ्लो सीवरेज के कारण भरा पानी।

वार्ड नं. 35 मॉडल टाऊन गली नं. 1 में सीवरेज डालने के कार्य का शुभारंभ किया गयाअबोहर, 6 सितंबर (वनिता पंजाब) अबोहर के हल्का प्रभारी संदीप जाखड़ के नेतृत्व में अबोहर शहर में विकास कार्य जोरों पर चल रहे हैं। अबोहर को सुंदर व स्वच्छ के लिए विकास कार्य जारी हैं जिसके तहत वार्ड नं. 35 के पार्षद रिकुल शर्मा के पति विक्की शर्मा व रेता बजरी यूनियन के प्रधान विक्की खुराना व अन्य सहयोगियों के सहयोग से मॉडल टाऊन गली नं. 1 में 20 साल के बाद नया सीवरेज डालने का कार्य गेती चला शुरू किया गया। इस अवसर पर मोहल्ले के गणमान्य लोग मौजूद थे। विक्की शर्मा ने बताया कि पूरे वार्ड में विकास कार्य जारी है। सीवरेज डालने के बाद नई सड़क का निर्माण भी करवाया जायेगा।फोटो:4, सीवरेज डालने के कार्य शुभारंभ करते विक्की शर्मा व अन्य

वार्ड नं. 35 मॉडल टाऊन गली नं. 1 में सीवरेज डालने के कार्य का शुभारंभ किया गया अबोहर, 6 सितंबर ( वनिता पंजाब ) अबोहर के हल्का प्रभारी संदीप जाखड़ के नेतृत्व में अबोहर शहर में विकास कार्य जोरों पर चल रहे हैं। अबोहर को सुंदर व स्वच्छ के लिए विकास कार्य जारी हैं जिसके तहत वार्ड नं. 35 के पार्षद रिकुल शर्मा के पति विक्की शर्मा व रेता बजरी यूनियन के प्रधान विक्की खुराना व अन्य सहयोगियों के सहयोग से मॉडल टाऊन गली नं. 1 में 20 साल के बाद नया सीवरेज डालने का कार्य गेती चला शुरू किया गया। इस अवसर पर मोहल्ले के गणमान्य लोग मौजूद थे। विक्की शर्मा ने बताया कि पूरे वार्ड में विकास कार्य जारी है। सीवरेज डालने के बाद नई सड़क का निर्माण भी करवाया जायेगा। फोटो:4,  सीवरेज डालने के कार्य शुभारंभ करते विक्की शर्मा व अन्य

अबोहर ट्रैफिक प्रभारी भूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने काटे चालानअबोहर, 6 सितंबर (वनिता पंजाब) र्फिरोजपुर के आईजी जतिंद्र सिंह औलख, फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अबोहर ट्रैफिक प्रभारी भूपिंद्र सिंह, एएसआई सविंद्र सिंह, एएसआई राजपाल, एएसआई बाजसिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने सुनील सिनेमा के पास नाका लगाकर बिना नंबरी मोटरसाईकिल व वाहन चलाते समय मोबाईल सुनने वाले लोगों के चालान काटे। ट्रैफिक प्रभारी भूपिंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय अपने दस्तावेज साथ रखें, अपने वाहन पर नंबर प्लेट जरूर लगवाएं व ट्रैफिक नियमों की पालना करें।फोटो: 3, चालान काटते ट्रैफिक पुलिस।

अबोहर ट्रैफिक प्रभारी भूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने काटे चालान अबोहर, 6 सितंबर ( वनिता पंजाब ) र्फिरोजपुर के आईजी जतिंद्र सिंह औलख, फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अबोहर ट्रैफिक प्रभारी भूपिंद्र सिंह, एएसआई सविंद्र सिंह, एएसआई राजपाल, एएसआई बाजसिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने सुनील सिनेमा के पास नाका लगाकर बिना नंबरी मोटरसाईकिल व वाहन चलाते समय मोबाईल सुनने वाले लोगों के चालान काटे। ट्रैफिक प्रभारी भूपिंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय अपने दस्तावेज साथ रखें, अपने वाहन पर नंबर प्लेट जरूर लगवाएं व ट्रैफिक नियमों की पालना करें। फोटो: 3,  चालान काटते ट्रैफिक पुलिस।

घर में घुस कर युवक को पीटा, गर्भवती बहन व जीजे से भी की मारपीटयुवक को फरीदकोट रैफर किया, हमलावर 3 मोबाईल व नगदी लूटकर हुए फरारअबोहर, 6 सितंबर (वनिता पंजाब) पंजपीर टिब्बा निवासी बीपी उर्फ विजय कुमार पुत्र रामस्वरूप के घर पर पहले एक युवक आया और उसकी बहन कोमल उर्फ पूजा पत्नी सूर्यप्रताप कानपुर उत्तरप्रदेश से पूछा कि आपका भाई कहां है। उसने बताया कि कमरे में सो रहा है। इतने में युवक ने फोन किया व बाकी युवक भी घर में घुस आये और उसके भाई को बुरी तरह पीटना शुरू किया। कोमल उर्फ पूजा व उसके पति सूर्य प्रताप ने छुड़ाने की कोशिश तो उनके साथ भी मारपीट की। घर का सामान तोड़ दिया। कोमल उर्फ पूजा ने बताया कि उक्त युवक उनके मोबाईल लगभग 30-40 हजार की नगदी लेकर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले गगन सिंह डिपू वाला व अन्य साथी बताये जा रहे हैं और पुरानी रंजिश के तहत इन युवकों ने बीपी उर्फ विजय के घर पर हमला किया था। बीपी उर्फ विजय को घायल अवस्था में फरीदकोट रैफर किया गया है। कोमल उर्फ पूजा ने बताया कि उसकी मां का आज आप्रेशन होना था इसलिए वह अबोहर आए थे। नगर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ बनती कार्यवाई की जायेगी। घायल युवक के बयानों पर मामला दर्ज किया जायेगा।फोटो:2, जानकारी देती कोमल उर्फ पूजा व उसका पति सूर्यप्रताप, घायल बीपी उर्फ विजय

घर में घुस कर युवक को पीटा, गर्भवती बहन व जीजे से भी की मारपीट युवक को फरीदकोट रैफर किया, हमलावर 3 मोबाईल व नगदी लूटकर हुए फरार अबोहर, 6 सितंबर ( वनिता पंजाब ) पंजपीर टिब्बा निवासी बीपी उर्फ विजय कुमार पुत्र रामस्वरूप के घर पर पहले एक युवक आया और उसकी बहन कोमल उर्फ पूजा पत्नी सूर्यप्रताप कानपुर उत्तरप्रदेश से पूछा कि आपका भाई कहां है। उसने बताया कि कमरे में सो रहा है। इतने में युवक ने फोन किया व बाकी युवक भी घर में घुस आये और उसके भाई को बुरी तरह पीटना शुरू किया। कोमल उर्फ पूजा व उसके पति सूर्य प्रताप ने छुड़ाने की कोशिश तो उनके साथ भी मारपीट की। घर का सामान तोड़ दिया। कोमल उर्फ पूजा ने बताया कि उक्त युवक उनके मोबाईल लगभग 30-40 हजार की नगदी लेकर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले गगन सिंह डिपू वाला व अन्य साथी बताये जा रहे हैं और पुरानी रंजिश के तहत इन युवकों ने बीपी उर्फ विजय के घर पर हमला किया था। बीपी उर्फ विजय को घायल अवस्था में फरीदकोट रैफर किया गया है। कोमल उर्फ पूजा ने बताया कि उसकी मां का आज आप्रेशन होना था इसलिए वह अबोहर आए थे। नगर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सि...

17 किलो चूरा पोस्त सहित 1 काबू, 1 फरारअबोहर, 6 सितंबर (वनिता पंजाब): फिरोजपुर के आईजी जतिंद्र सिंह औलख, फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नार्कोटिक रेंज सैल के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई साहब राम रामसरा के निकट दौराने गश्त जा रहे थे कि सामने से एक व्यक्ति चेतक स्कूटर लेकर आता दिखाई दिया। शकर के आधार पर जब उसे रोक कर तलाशी ली तो स्कूटर में से दो किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरिंद्र कुमार उर्फ मोदी पुत्र रमेश कुमार वासी रामसरा के रूप में हुई। नरिंद्र सिंह ने बताया कि उसका दोस्त बंसी पुत्र भूपराम वासी रामसरा के पास 15 किलो पोसत है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। बंसी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने 15 किलो पोस्त और बरामद किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 127, 5.09.2021 भांदस की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी नरिंद्र सिंह उर्फ मोदी को न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया।फोटो:1, . पुलिस पार्टी व आरोपी

17 किलो चूरा पोस्त सहित 1 काबू, 1 फरार अबोहर, 6 सितंबर (वनिता पंजाब): फिरोजपुर के आईजी जतिंद्र सिंह औलख, फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नार्कोटिक रेंज सैल के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई साहब राम रामसरा के निकट दौराने गश्त जा रहे थे कि सामने से एक व्यक्ति चेतक स्कूटर लेकर आता दिखाई दिया। शकर के आधार पर जब उसे रोक कर तलाशी ली तो स्कूटर में से दो किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरिंद्र कुमार उर्फ मोदी पुत्र रमेश कुमार वासी रामसरा के रूप में हुई। नरिंद्र सिंह ने बताया कि उसका दोस्त बंसी पुत्र भूपराम वासी रामसरा के पास 15 किलो पोसत है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। बंसी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने 15 किलो पोस्त और बरामद किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 127, 5.09.2021 भांद...

Citizens should stop using single use plastic : Sandeep Jakhar (Baluwana News) Abohar, July 10 (Sharma): Abohar development in-charge Sandeep Jakhar has launched a massive cleanliness drive to make Abohar clean. Along with this, he has also pledged to make the city plastic free. Today, during the cleanliness drive, Sandeep Jakhar has appealed to the residents not to use single-use plastic. It is harmful to our health as well as to the environment and sewerage system. If the animal swallows it, it can even die. He has appealed to the residents of the city to use glass or steel utensils instead of disposables in their matrimonial or other functions. He said that if you have to go to the market to get goods, then take a bag made of cloth from home itself. Sanjay Jakhar, Harpreet Singh Behl, Surindra Singh Behl, Lara Rohilla, social worker Naresh Khurana, Sanjay Jakhar, President Mohan Lal Thathar, Youth Congress President Atindrapal Tinna, Harindra Bedi, Vinay Kumar Councilor Indira Nagari, have appealed to all the shopkeepers to Keep cleanliness outside the shops so that the city becomes beautiful. Photo: 5, Sandeep Jakhar giving information about the plastic free Abohar campaign - ABOHAR Crime Reporter, Abohar, District Fazilka (Punjab) Contact for all types of news, advertisement, birthday, anniversary, bereavement eviction, eviction restoration, court notice message published

Citizens should stop using single use plastic : Sandeep Jakhar (Baluwana News)  Abohar, July 10 : Abohar development in-charge Sandeep Jakhar has launched a massive cleanliness drive to make Abohar clean. Along with this, he has also pledged to make the city plastic free. Today, during the cleanliness drive, Sandeep Jakhar has appealed to the residents not to use single-use plastic. It is harmful to our health as well as to the environment and sewerage system. If the animal swallows it, it can even die. He has appealed to the residents of the city to use glass or steel utensils instead of disposables in their matrimonial or other functions. He said that if you have to go to the market to get goods, then take a bag made of cloth from home itself. Sanjay Jakhar, Harpreet Singh Behl, Surindra Singh Behl, Lara Rohilla, social worker Naresh Khurana, Sanjay Jakhar, President Mohan Lal Thathar, Youth Congress President Atindrapal Tinna, Harindra Bedi, Vinay Kumar Councilor Indira N...