Bal Vanitha Mahila Ashram (Part I) The Unfailing Art of Becoming WealthyWho doesn't want to be rich? There will be hardly anyone who says, "I don't want to be rich!" It is an absolute truth that money has a lot of value in today's era.
धनवान बनने की अमोघ कला बाल वनिता महिला आश्रम (भाग प्रथम) धनवान बनना कौन नहीं चाहता? शायद ही कोई होगा जो यह कहे, “मै धनवान नहीं बनना चाहता!” यह एक परम सत्य है आज के जमाने में धन की बहुत ही कीमत होती है। धन कैसे भी कमाया ही किन्तु धनवान इंसान के सब आगे पीछे घूमते है। लोग धनवान की इज़्ज़त करते है। लोग धनवान को बड़े इंसान और सम्मान कि दृष्टि से देखते है। धनवान को समाज में बहुत नामना मिलती है। गरीब को कोई नहीं पूछता। फिर चाहे वह कितना भी ईमानदार क्यो ना हो। धनवान की बोलबाला होती रहती है। धन देखते ही आंखो में चमक आ जाती है। किसी अस्पताल में पड़ा बीमार इंसान भी अगर धन मिल जाए तो वह उठ खड़ा होता है। यह है धन की ताकत। धन अर्थात लक्ष्मी। लक्ष्मी के बिना इंसान आज एक कदम नहीं चल सकता। तो लक्ष्मी क्या है और कैसे कमाई जा सकती है इस विषय में हम इस लेखमाला को प्रारंभ करते है। यहां पर दिए गए सारे विचार मेरे स्वयं के है किसी भी व्यक्ति से कोई भी संबंध नहीं रखता है और अगर होता भी है तो वह केवल एक संयोग ही होगा। एक महात्मा आए हुए थे हमारे सिटी में। मैं उनसे मिलने गया। ऐसे ही औपचारिक मुलाकात थी। वहां पर जा...